Thursday 9 February 2017

First time the bad truth about midbrain activation in hindi by Rohit Nain

        पहली बार मिडब्रेन एक्टिवेशन के बारे में सबसे कड़वा सच

  1. यहाँ सबसे पहला सच होगा उन लोगो के लिए जो अपने बच्चो को मिडब्रेन एक्टिवेशन का कोर्स करवा चुके है। 
  2. दूसरा सच होगा उन लोगो के लिए जो मिडब्रेन एक्टिवेशन के ट्रेनर बन गए है और इस कोर्स को चला रहे है।
  3. तीसरा सच उन कंपनियों के लिए जो मिडब्रेन या मिडब्रेन एक्टिवेशन से रिलेटेड कोर्सेज बेच रहे है। 

                                     For Guardians

  • पहला सच ऐसे लोगो के लिए है जो अपने बच्चो को मिडब्रेन एक्टिवेशन का कोर्स करवा चुके है मगर संतुष्ट नहीं है,
  • तो ऐसे सभी लोगो से मैं कहना चाहता हूँ कि मिडब्रेन एक्टिवेशन क्या है इसको आपको थोड़ा सा और गहरायी से समझने की जरूरत है।
  • यह एक बहुत ही कमाल की खोज है इसमें कोई संदेह नहीं है, यह ध्यान और विज्ञान का संयुक्त रूप है। और इसके बेनिफिट्स वही है जो कोई भी व्यक्ति ध्यान के वर्षो के कठिन अभ्यास से प्राप्त कर सकता है। बस मिडब्रेन एक्टिवेशन से वे सभी बेनिफिट्स सरलता से पाए जा सकते है।
            फिर पेरेंट्स असंतुष्ट क्यों रह जाते है -
  • पेरेंट्स बहुत खुश होते है जब उनके बच्चे आँखे बंद करके सबकुछ देखने लगते है, वे ऐसे ऐसे कारनामे करने लगते है जिनको देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
  • मगर मिडब्रेन एक्टिवेशन के जो एक्स्ट्रा बेनिफिट्स बताये जाते है वे उन्हें नहीं मिल पाते जैसे - मैमोरी पावर बढ़ना, कल्पना शक्ति बढ़ना, पढ़ाई पर एकाग्रता बढ़ना, सोचने समझने की क्षमता बढ़ना, हर चीज में अव्वल रहना वगेरह वगेरह।
  • अगर आपने अपने बच्चो की क्लासेज अच्छे से कम्पलीट करवाई है ब्रेन प्रोग्रामिंग के साथ और आपने भी एक या दो सेशन अटेंड किया है माइंड पावर के ऊपर, तो फिर आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है क्योंकि फिर मिडब्रेन एक्टिवेशन का कोर्स अपने बच्चो को करवाकर आप दुनिया का सबसे अच्छा निर्णय लेने वाले पेरेंट्स में शामिल हो चुके है। क्योंकि अब आपको जो इसके बेनिफिट्स है, उससे भी कहीं ज्यादा बेनिफिट्स आपके बच्चो को ज़िन्दगी भर मिलेंगे,
  •  मगर - वे बेनिफिट्स किस तरह के होंगे ये जानना जरूरी है।
  • पेरेंट्स सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ही रिजल्ट देखना चाहते है, कुछ पेरेंट्स कहते है हमारा बच्चा तो अभी भी पढ़ाई में ध्यान नही देता है, कुछ कहते है कि यह तो अभी भी बहुत ही चंचल है नटखट है और शरारती है, इसका मतलब तो हमारे बच्चे पर इस कोर्स का कोई असर ही नहीं पड़ा
  • तो समझिये श्रीमान जी, किसी की मैमोरी,कल्पना शक्ति अथवा एकाग्रता बढ़ना, क्या इसी बात से पता चलती है कि उसके पढ़ाई में कितने मार्क्स आ रहे है ?
  • जेम्स वाट जो दुनिया के बहुत बड़े वैज्ञानिको में से एक थे, जिनको स्कूली पढ़ाई के दौरान कई बार स्कूल से निकाला गया, ये कहकर कि ये बच्चा दिमागी रूप से कमजोर है,
  • सचिन तेंदुलकर जो शायद हाई स्कूल तक ही पढ़े, वीरेंदर सहवाग जो शुरूआती करियर में इंग्लिश भी नहीं बोल पाते थे,
  • क्या आप सब भी इन लोगो को दिमागी रूप से कमजोर कहेंगे ? क्या आप कहेंगे कि इनमे एकाग्रता की कमी है, इनकी मैमोरी अच्छी नहीं है, क्योंकि ये सब पढ़ाई में कमजोर थे ???
  • आज इस दुनिया में जितने भी सफल लोग है वे सभी अपने इन्ही गुणों की वजह से है क्योंकि यही वे गुण होते है जो इंसान को किसी भी परिस्थिति से निकालकर सफल बना सकते है।
  • इसलिए मिडब्रेन एक्टिवेशन के अद्धभुत कोर्स पर संदेह मत कीजिये, ये जबरदस्त है और बेमिशाल है, ये आने वाले समय में आपके बच्चो की ज़िन्दगी बदल देगा।
  • एक और खास बात इस कोर्स से मैमोरी, एकाग्रता, कल्पना शक्ति सब में वृद्धि होती है, मगर ये आपके बच्चो को जबरदस्ती किताब तो उठाकर दे नहीं सकती, कम से कम पढ़ाई करने और उसे याद करने के किताब तो बच्चे को खुद ही उठानी पड़ेगी।
  • थोड़ा सा बस ये ध्यान रखने वाली बात है कि मिडब्रेन एक्टिवेशन के साथ साथ आप उनकी ब्रेन प्रोग्रामिंग भी करवाये, और खुद भी माइंड पावर की वर्कशॉप में शामिल होईये, और उसके लिए किसी अच्छे इंस्टिट्यूट को ही चुने।
  • अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेंट करे, हम आपसे जरूर संपर्क करेंगे, धन्यवाद। 
                                              For all branch owners
  • अब बारी आती है उन सभी मिडब्रेन एक्टिवेशन ब्रांच चलाने वालो की, जो शायद आधे अधूरे ज्ञान से ब्रांचेज ओपन करके बैठ गए है
  • क्योंकि अगर यह प्रक्रिया बहुत ज्यादा भी जटिल नहीं है तो इतनी आसान भी नहीं है कि  कोई भी और कभी भी इसको शुरू करके बैठ जाए और बन जाये मिडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनर
  • बात आपको थोड़ा चुभ सकती है मगर है एकदम सच। 
  • मैं हाल ही में कुछ ऐसे लोगो से मिला जो इस तरह की ब्रांच चला रहे है, उन्हें ये भी नहीं पता कि अवचेतन मन किसे कहते है और उसकी पहचान क्या है? और वे ये तो बिलकुल भी नहीं जानते एक्टिवेशन के बाद बच्चो के अंदर कुछ विशेष गुण उभरकर आये, उसके लिए बच्चो को हिप्नोटिक सजेशन कैसे देने है। 
  • बस बच्चे आँखे बन्द करके देखने लगते है, हो गया मिडब्रेन एक्टिवेशन का काम खत्म, अब घर जाओ। 
  • हालांकि सभी ब्रांच वाले ऐसे नहीं है कुछ लोग इसमें बहुत अच्छा काम भी कर रहे है, मैं उन सबको दिल से धन्यवाद भी देता हूँ कि इतने अच्छे कार्य को इतनी ईमानदारी और सटीक तरीके से कर रहे है। 
  • मिडब्रेन एक्टिवेशन के साथ साथ और क्या क्या जरूरत होती है ? -
  • मिडब्रेन एक्टिवेशन की  सिंपल टेकनिक के अलावा हमे यह जरूर पता होना चाहिए की पेरेंट्स ने बच्चे का एडमिशन किस उददेश्य से करवाया है, और फिर हमें बच्चे के व्यवहार को रीड करना आना चाहिए कि बच्चे के अंदर जो कमजोरिया है वो किस वजह से है, और उसी के अकॉर्डिंग हमें फिर बच्चे को हिप्नोटिक सजेशन देने चाहिए ताकि उसकी कमजोरिया दूर हो सके और नए गुण व् सम्भावनाये जाग्रत हो सके। 
  • इसके अलावा पेरेंट्स को मिडब्रेन एक्टिवेशन के बेनिफिट्स और उनका व् अपना रोल जरूर समझाये, पेरेंट्स को माइंड पावर पर ट्रेनिंग देना न भूले यह बहुत जरुरी है। और सबसे जरुरी बात पेरेंट्स की अपेक्षाएं इतनी न बढाये कि आप उस पर खरे ही न उतर सके। 
  • तो अगर आप एक सफल मिडब्रेन एक्टिवेशन ब्रांच चलाना चाहते है तो निम्न सब्जेक्ट पर अपनी ट्रेनिग जरूर पूरी करे।  आप किसी भी अच्छे ट्रेनर से इस तरह की ट्रेनिंग ले सकते है - 
  • सब्जेक्ट्स है -
  • Real benefits of Midbrain Activation (Compulsory )
  • The Power of Meditation (Compulsory )
  • The power of sub-conscious mind (Compulsory )
  • Kids behavior (Compulsory )
  • Marketing strategy (Compulsory )
  • What is hypnotism (Compulsory )
  • How to improve abilities in kids (Compulsory )
    ये सब्जेक्ट्स सिर्फ बेसिक मिडब्रेन एक्टिवेशन चलाने वालो के लिए है।  और ऊपर जो सब्जेक्टस दिए गए है उन सबकी आपको सिर्फ बेसिक ट्रेनिंग लेने की ही जरुरत है जो की 6 से 10 दिनों के अंदर कम्प्लीट हो जाती है। 
   मेरा सभी ब्रांच वालो से अनुरोध है कि इतने अच्छे कार्य को शुरू करने के लिए कुछ बहुत ही जरूरी ट्रेनिग को भी जरूर आप पूरी करें।  वरना मिडब्रेन एक्टिवेशन के अगर पूरे बेनिफिट्स लोगो को नही मिल पाए तो इस पर से लोगो का विश्वास धीरे धीरे उठना शुरू हो जायेगा। 

                               For all companies in this sector
  • सबसे पहले इतने अच्छे कार्य को और भारतीय गूढ़ विज्ञान से सम्बन्धित एक अत्यंत प्रभावी तकनीक को पुरे भारत वर्ष में फ़ैलाने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद 
  • आज दोबारा से ध्यान योग और त्रिनेत्र की बाते होने लगी है, एक समय भारत इसीलिए जाना जाता था कि आध्यात्म के क्षेत्र में जितनी तरक्की और खोज हमारे पूर्वजो ऋषि  मुनियो ने की उतना शायद ही कभी कहीं और हुई हो, इंसान की अगाध क्षमताओ के विषय में हमारा हिंदुस्तान पहले से ही दुनिया के सामने नए नए राज खोलता आया है। 
  • और अब घूम फिरकर जापान से मिडब्रेन एक्टिवेशन हमारे पास आया, अच्छी खोज की है उनके वैज्ञानिको ने, ध्यान और विज्ञान का लाजवाब संगम बनाया है, परन्तु ये बात भी सच है कि ये खोज भी हमारे पूर्वजो द्वारा दिए गए तथ्यों पर ही हुई है कि इंसान आँख बन्द करके देख सकता है और इंसान को तीसरा नेत्र भी होता है जिसे हम आध्यात्म की भाषा में आज्ञा चक्र बोलते है। 
  • इसलिए ऐसी बेमिशाल चीज को लोगो के सामने रखने के लिए और जन जन तक पहुँचाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
  • लेकिन - 
  • लेकिन मैं कुछ कंपनीज़ से पूछना चाहता हूँ, कि क्या इतना पवित्र और बेमिशाल काम जो भारत को विश्वगुरु तक बना सकता है, क्या ऐसे कार्य को हमे किसी के भी हाथो सोंप देना चाहिए ?
  • मैंने कुछ कम्पनीज को देखा है जो इस कार्य को सब्जी की तरह बेच रही है कि कोई भी आओ और अपने यहाँ ब्रांच शुरू कर लो, २ दिन में सीखो या फिर घर बैठे ही सीख लो और पैसा कमाना शुरू कर दो, फिर चाहे वे प्रकृति की शक्ति या मनुष्य की अद्धभुत मानसिक शक्ति में विश्वास रखते हो या न रखते हो, उन्हें मानवीय व्यवहार की समझ हो या न हो, उन्हें बच्चो में तरक्की उन्नति आने में कोई दिलचस्पी हो या न हो, चाहे वे सिर्फ और सिर्फ चन्द पैसे बनाने के लिए ही आपसे जुड़ना चाहते हो। क्या ये उचित है ?
  • ऐसे कैसे बनेगा भारत विश्वगुरु जब ये चीजे गलत हाथो में जाएँगी तो ??? लोग ३-४ महीने इस काम में अपना हाथ आजमाते है फिर छोड़ देते है, न तो प्रॉपर ट्रेनिंग ही लेते है और न ही आगे किसी को ट्रेंड कर पाते है। इस पवित्र काम का और नाम खराब होता है। 
  • दूसरी बात जब मिडब्रेन एक्टिवेशन के ही पार्ट है सब जैसे - क्वांटम स्पीड रीडिंग, एडवांस मिडब्रेन एक्टिवेशन, क्वालिटी इम्प्रूवमेंट, स्टडी टेक्नीक तो फिर अलग से इन सबके भारी भारी प्राइस क्यों रखे गए है?
  • एक बार मिडब्रेन एक्टिवेशन की फीस लेने के बाद, बाकी सारी चीजे थोड़ा थोड़ा ट्रेनिग चार्ज लेकर भी तो सिखाया जा सकता है ?
  • कुछ कम्पनी हिप्नोसिस सीखा रही है, कुछ एडल्ट मिडब्रेन एक्टिवेशन कर रही है, कुछ रेइकी सीखा रही है और बिना ये जाने कि उनको इन चीजो कितनी समझ है और कितनी नही, मतलब क्या आपको लगता है कि क्या ये इतने आसान सब्जेक्ट्स है जो किसी भी सिखाये जा सकते है ?? और क्या इनको हर कोई सीख सकता है??
  • सिखाना ही है अगर हर किसी को तो माइंड पावर थेओरी सिखाओ, ह्यूमन बिहेवियर सिखाओ, कम्युनिकेशन स्किल्स सिखाओ, हाउ टू  टॉक सिखाओ, हाउ टू बिहेव सिखाओ। 
  • इसलिए सभी कम्पनीज से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस कार्य को काबिल लोगो तक पहुचाये, और मिडब्रेन एक्टिवेशन के टुकड़े टुकड़े करके फीस न लें, कोर्स इसमें 4  या 5  ही है, और आप लोग इनको 20 २० -25  कोर्स बनाकर बेच रहे है जो कि सही नहीं है।
              मेरी इस पोस्ट से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए मुझे कमेंट करें,  धन्यवाद।
                     और अगली पोस्ट आप किस विषय पर चाहते है यह भी अवश्य बताये। 







4 comments:

  1. Bahut accha likha h sir aapne. Is market me advertisement to aisa karte h in sab cheezo ka ki jaise ye sab jaadu h...aur aap 2 days m Sikh sakte ho. But real m aisa kuch nahi hota..sab frod type ka hota h. Hum jate kuch aur soch kar hai aur ho kuch aur jata h then result is.... unsatisfaction.

    ReplyDelete
  2. totally fake only money making business ek baar paisa aaya uske baad to kon h aap na he phone calls receive kerni na he koi sahi ph no dena.

    ReplyDelete
  3. totally fake only money making business ek baar paisa aaya uske baad to kon h aap na he phone calls receive kerni na he koi sahi ph no dena.

    ReplyDelete
  4. Main bhi midbrain activation ka business karana chahata hu aur Gandhinagar Guaratme tabata hu
    Mujhe kahase genuine software aur training lens chahiye?

    ReplyDelete