Saturday 12 September 2015

The Law of Attraction Scientifically Important for us in Hindi


The Law of Attraction वो नहीं है जो लोग इसे समझते है, इसे कुछ लोगो ने हौवा बना दिया है, एक दो किताबे पढ़ ली और लग गए लोगो को सिखाने, और बन गए ट्रेनर, बहुत से लोगो को तो इसने पंगु बना दिया है, करना धरना कुछ है नहीं बस अपनी मनचाही चीज की कल्पना करो और उसे पा लो, ये the law of attraction नही है..

The law of attraction को हम अब Positive Attitude से समझेंगे, मतलब हमे समझना होगा Positive Attitude को..
क्या है Positive Attitude - आज कल हर कोई कहता दिखता है Positive सोचो Positive रहो, किसी सी भी सफल व्यक्ति से पूछो, अम्बानी से पूछो रतन टाटा से पूछो, माननीय प्रधान मंत्री जी से पूछो, बिल गेट्स से पूछो, सोनू निगम से पूछो, अमिताभ बच्चन से पूछो, दीपिका पादुकोण से पूछो, प्रियंका चोपड़ा से पूछो, कहने का मतलब है किसी भी सफल व्यक्ति से पूछो कि सफल होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज क्या है ?
सभी लोगो का जवाब एक ही होगा और वो है -  Positive Attitude..
सभी का जवाब यही होगा कि पोसिटिव रहो, नेगेटिविटी आपकी सफलता के लिए सही नहीं है, और जितना आप पॉजिटिव सोचेंगे पॉजिटिव रहेंगे उतना ही आप सफलता की तरफ तेजी से बढ़ेंगे।
   लेकिन आखिर ये Positive रहा कैसे जाता है ? किसे कहते है पॉजिटिविटी और नेगेटिविटी ?
       Negativity- किसी भी काम को करते हुए असफलता का डर सताना, दिल में असफल होने का डर, सफल होने पर शंका, हर समय अपने साथ कुछ बुरा होने का डर, मन ही मन घबराना, अपने काम को करने में शर्म, जिस काम या पढ़ाई को कर रहे है उसे किसी अच्छे काम या पढ़ाई करने वाले के सामने बताते हुए शर्म महसूस करना, बार बार कल्पनाओ में अपने आपको हारते हुए देखना, बार अपने आपको असफल,गरीब,कमजोर महसूस करना। लोग बुरे है, दुनिया बुरी है, ये महसूस करना, अनजान लोगो से रिश्ता जुड़ने से घबराना, हर व्यक्ति को शक की निगाहो से देखना, ये सब बहुत भयंकर नेगेटिविटी है, और कुछ लोग ये सब करते हुए भी कहते है की नही नही वे तो बहुत पोसिटिव रहते है,
     Positivity- हर समय उत्साहित रहना, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी ऐसा समझना, मन में असफलता का कोई डर न होना, असफल होने पर भी उससे कुछ सीखना और सफल होने तक बिलकुल हार न मानना, अपने अच्छे सपनो में जीना, हमेशा ऊर्जावान रहना, लोगो का,बदकिस्मती का कोई भय कोई डर ना होना, किसी बात पे चिड़ना नही, अपनी असफलता का ठींकरा किसी और के ऊपर ना फोड़ना, अपनी गलती स्वीकार करना, और अपने आपको मिली असफलता के बारे में या अपने साथ बीते हुए बुरे समय को याद कर करके परेशान न होना, Positivity है
   अब Positive रहा कैसे जाता है - यहाँ शुरू होता है कि Law of Attraction का Scientific use क्या है हमारे लिए, जैसे की मैंने पहले भी बताया की यह कोई जादू नहीं है, इससे कोई चमत्कार नही होना होता है, जो लोग सब काम वाम  छोड़ करके इसके पीछे पड़ जाते है उन्हें कुछ मिलता नही है, लेकिन इसे झुठला भी नही सकते है, क्योंकि अगर इसे गहरायी से समझे तो इसमें हमे पॉजिटिव रहना सिखाया गया है जो कि सही भी है, सफल होने के लिए Positive attitude बहुत जरूरी है,
   Law of Attraction या Positive Attitude अपनाने का तरीका- 
1. पहले कोई लाइफ का गोल बनाये, वहां तक पहुचने की प्लानिंग बनाये, उस पर काम शुरू करें, और फिर अपने गोल को पाने की मानसिक छवि देखें, उसे पाने की कल्पना करें, ख़ुशी महसूस करें, ऐसा बार बार करें।
2. इससे क्या फायदा होगा? ये कल्पना देखने पर और ये मानने पर की कल्पना करने से ये चीज मुझे मिल जाएगी, कुछ लोग काम करना छोड़ देते है की कोई शक्ति काम करेगी अब मेरे लिए और मुझे सफलता मिल जाएगी, जबकि ऐसा कुछ होने वाला नही है, Scientific reason यही है The Law of Attraction का कि अपनी मानसिक सफलता की छवि देखने पर आप पॉजिटिव रह सके, और बार बार देखने पर आपके याद रह सके, की आप किस गोल पर काम कर रहे है, और बार बार जब आप मानसिक छवि देखकर सफल होने वाली ख़ुशी महसूस करते है तो फिर आप उस गोल को और जल्दी पाने की कोशिश में लग में लग जाते है,
3. जब आप इस बात पर यकीन कर लेते है की मानसिक छवि देखने से वह चीज आपके जीवन में आकर्षित होगी तो तो फिर अगर आपको असफलता भी मिलती है तो आप नेगेटिव नही होते है, आपको लगता है की शायद मानसिक कल्पना करने में कुछ कमी रह गयी, और फिर आप अपनी असफलता का दोष किसी और पर भी नहीं डालते और आप फिर से कोशिश करने लग जाते है, और मानसिक कल्पना करने की ही वजह से आप हमेशा पॉजिटिव बने रहते है जरूर होगा,जरूर होगा, जरूर होगा
                इसलिए जरूरी है की आप law of attraction के बहाने से ही सही मगर Positive Attitude जरूर अपनाये।  Bcoz this is the most important for your success (लेकिन हाँ एक बात फिर से दोहरा दूँ कि किसी चमत्कार की कल्पना बिलकुल न करें, लगातार प्रयास से ही सफलता मिलेगी और इसके लिए Positive Attitude अपनाना बेहद जरूरी है, धन्यवाद।  )

if you have any question than plz type in the comment box, i will reply you Guaranteed..



2 comments: